देख तेरी नजर
दिल हुवा बेकरार ।
क्या इसी को
कहते है प्यार ।
खुश नसीब हम
हमारे आप यार
और करते है
आपको प्यार ।
याद जब आती
आपकी बार बार
झुम उठता दील
और कहेता प्यार ।
Sanjay R.
देख तेरी नजर
दिल हुवा बेकरार ।
क्या इसी को
कहते है प्यार ।
खुश नसीब हम
हमारे आप यार
और करते है
आपको प्यार ।
याद जब आती
आपकी बार बार
झुम उठता दील
और कहेता प्यार ।
Sanjay R.
कभी उनसे कह दो
बहोत याद आती है ।
सामने आ जाये तो
पता नही कहा खो जाती है ।
कभी हमसे कह दो
कुछ तो याद आती है
न जाने क्यु कैसे
आती जाती रहती है ।
बस इतना ही याद रख लो
पता नही क्यु कैसे
दिल को दिल की
याद आती है ।
Sanjay R.
जंगलचा मी राजा
भिती मज कुणाची ।
शिकार करुन थकलो
उसंत नाही क्षणाची ।
आराम करु द्या थोडा
मग सांगेन पाळी कुणाची ।
Sanjay R.
थंड थंड गार गोड गुलाबी वारा
गारठला आसमंत थरथरली धरा ।
उब हवी तनाला सुचेना मनाला
थरथरले अंग चहु ओर कळा ।
शोधतो आग गरमीची साथ
पेटली शेकोटी उंच तिच्या जाळा ।
Sanjay R.